फिल्म और थिएटर की दिग्गज कलाकार रही उत्तरा बावकर (Uttara Baokar) का 79 साल की उम्र में महाराष्ट्र के पुणे में निधन हो गया. परिवार के सुत्रो के मुताबिक एक्ट्रेस लंबी बीमारी से जुझ रही थी. बावकर को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है. पिछले एक साल से बीमार चल रही बावकर ने मंगलवार को एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. परिवार के मुताबिक बुधवार सुबह उनका अंतिम संस्कार किया गया.
राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (NSD) में एक्टिंग सिखने के बाद बाओकर ने 'मुख्यमन्त्री' में पद्मावती, 'मेना गुर्जरी' में मेना, शेक्सपियर के 'ओथेलो' में डेसडेमोना, नाटककार गिरीश कर्नाड की 'तुगलक' में माँ जैसे अलग- अलग नाटकों में बेहतरीन भूमिकाए निभाईं. गोविंद निहलानी की फिल्म 'तमस' में अपने रोल के बाद बावकर सुर्खियों में आई थी. उन्होंने सुमित्रा भावे की फिल्मों में भी काम किया है.
ये भी देखिए: Anupam Kher सेलिब्रेट करेंगे दिवंगत Satish Kaushik का बर्थडे, वीडियो शेयर कर किया दोस्त को याद