प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में दिग्गज एक्ट्रेस वैजयंतीमाला (Vyjayanthimala) से मुलाकात की. सोमवार को एक्स हैंडल पर पीएम मोदी ने वैजयंतीमाला के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें शेयर कीं.
तस्वीरें शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, 'चेन्नई में वैजयंतीमाला जी से मिलकर खुशी हुई. उन्हें हाल ही में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया है और भारतीय सिनेमा की दुनिया में उनके शानदार योगदान के लिए पूरे भारत में उनकी प्रशंसा की जाती है.'
तस्वीर में, पीएम मोदी को हाथ जोड़कर वैजयंतीमाला का अभिवादन करते हुए देखा जा सकता है. इस खास मुलाकात में दिग्गज एक्ट्रेस ने पीएम को सम्मानित करते हुए उन्हें शॉल भेंट की. जिसे पीएम तस्वीर में ओढ़े नजर आ रहे हैं. दोनों दिग्गजों को साथ में देखकर फैंस ने खुशी जताई है. बता दें कि इस गणतंत्र दिवस पर वैजयंतीमाला को पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.
वैजयंती माला ने 16 साल की उम्र में तमिल फिल्म 'वाज़कई' से साल 1949 में डेब्यू किया. उनका हिंदी सिनेमा डेब्यू 1951 में फिल्म 'बाहर' से हुआ था. वैजयंतीमाला की 'देवदास', 'संगम', 'मधुमती' और 'नया दौर' उनकी बेस्ट फिल्मों में से एक है. उन्हें आखिरी बार 1970 में आई फिल्म 'गंवार' में देखा गया था. हालांकि एक्ट्रेस अभी भी भरतनाट्यम करती हैं.
ये भी देखें - Anant-Radhika pre-wedding: 'तुमसे मिल के' पर शाहरुख खान ने बांधा समा, वीडियो देख आप भी लगेंगे थिरकने