दिग्गज कन्नड़ एक्ट्रेस लीलावती (Leelavathi) का 8 दिसंबर को लंबी बीमारी बाद निधन हो गया. वह 85 साल की थीं. 1950 के दशक के अंत में फिल्मी करियर की शुरुआत करने के बाद, उन्होंने अपने पूरे फिल्मी सफर में 600 से अधिक फिल्मों में काम किया. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोशल मीडिया साइट एक्स को श्रद्धांजलि दी. सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने 9 दिसंबर को सुबह 11 बजे अंतिम दर्शन किया.
सीएम सिद्धारमैया ने एक्स पर लिखा, 'दिग्गज कन्नड़ एक्ट्रेस लीलावती के निधन की खबर दर्दनाक है. पिछले हफ्ते ही उनकी बीमारी के बारे में सुनने के बाद मैं उनके घर गया था. उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की और उनके बेटे से बात की. मैं प्रार्थना करता हूं कि मृतक की आत्मा को शांति मिले और उनके परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति ताकत मिल सके.'
लीलावती कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की एक फेमस एक्ट्रेस थीं. उनका करियर कई दशकों तक चला, जिसने उन्हें दक्षिण भारतीय सिनेमा की दुनिया में एक नामी शख्सियत बनाया. उन्होंने 1950 के दशक के अंत में अपनी शुरुआत की और अपने असाधारण एकेटिंग कौशल और बहुमुखी प्रतिभा के कारण तेजी से प्रसिद्धि हासिल की.
अपने शानदार करियर के दौरान उन्होंने कई सफल कन्नड़ फिल्मों जैसे 'कुलवधू', 'वाल्मीकि', 'करुणेय कुटुंबदा कन्नू', 'तुंबिडा कोड़ा', 'प्रेममयी', 'संथा तुकाराम भाग्यदेवथे', 'भक्त कुमाबारा' और भी कई फिल्मों में काम किया.
ये भी देखिए: Shahid Kapoor अपनी अगली फिल्म में 'अश्वत्थामा' के किरदार में आएंगे नजर, जानिए फिल्म कब होगी रिलीज?