दिग्गज प्लेबैक सिंगर वाणी जयराम (Vani Jairam) 4 फरवरी को चेन्नई में अपने आवास पर मृत पाई गईं. 78 साल की प्लेबैक सिंगर की मृत्यु का कारण अभी भी अज्ञात है. उनके निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है. वाणी को साल 2023 में ही गणतंत्र दिवस के मौके पर भारत सरकार द्वारा पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. अपने करियर में उन्होंने 10,000 से अधिक गाने रिकॉर्ड करने के लिए जानी जाने वाली वाणी ने 19 से अधिक भाषाओं में गाना गाया है.
शास्त्रीय रूप से प्रशिक्षित संगीतकारों के परिवार से ताल्लुक रखने वाली वाणी जयराम 1971 में पार्श्व गायिका बनीं और पांच दशकों से अधिक समय तक गाती रहीं. उन्होने कई राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और राज्य सरकार के पुरस्कार जीते. उन्हें बड़ा ब्रेक 1971 में गुड्डी के साथ मिला. उन्होंने एमएस विश्वनाथन, केवी महादेवन, चक्रवर्ती, इलैयाराजा और सत्यम सहित कई दिग्गज संगीतकारों के साथ काम किया है.
ये भी देखें: Sunny Leone के फैशन शो वैन्यू के पास जोरदार धमाका, मचा हड़कंप