दिग्गज म्यूजिक कम्पोज़र और सिंगर एआर रहमान (A.R Rahman) ने रजनीकांत की फिल्म 'लाल सलाम' के ऑडियो म्यूजिक में दो दिवंगत गायकों की आवाज का इस्तेमाल किया था. उन्होंने एआई (Artificial Intelligence) की मदद से दिवगंत सिंगर्स बंबा बाक्या और शाहुल हमीद की आवाज को रिक्रिएट किया.
हालांकि जहां इस नई तकनीक का इस्तेमाल कर पुरानी यादों को ताजा करने की रहमान की कोशिश की कुछ लोगों ने काफी सराहना की. लेकिन, इसके लिए एआर रहमान की काफी आलोचना भी हुई थी. मामले ने काफी तूल पकड़ा था. अब इस मामले में एआर रहमान ने अपना बचाव किया है.
'द गोट लाइफ' के म्यूजिक लॉन्च इवेंट में इंडिया टुडे से बात करते हुए ए आर रहमान ने कहा, 'मुझे लगता है कि एआई का इस्तेमाल सुधार में भी किया जा सकता है. इसका इस्तेमाल चीजे बेहतर और तेज बनाने पर काम होना चाहिए न कि लोगों को बेरोजगार बनाने पर.
एआर रहमान कहते हैं कि क्योंकि उनके पास अब टूल्स हैं. ऐसे में उन्हें कई सालों तक स्टडी करने की जरूरत नहीं है. पहले जिस काम में चार से पांच साल लग जाते थे, वह अब तुरंत हो जाता है. हालांकि, इस दौरान उन्होंने साफ किया कि टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बहुत सावधानी से करना चाहिए ताकि इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों की नौकरियां न जाएं.
उन्होंने कहा, 'कला की बात करें तो अगर आप कुछ बना रहे हैं तो उस यात्रा के बारे में सोचना बहुत आसान हो गया है और अब इसे एक अलग लेवल पर ले जाया जा सकता है. हमें इसे एक कदम आगे बढ़ाने और काम में तेजी लाने के लिए एक टूल्स के रूप में उपयोग करना चाहिए, न कि लोगों को नौकरी से निकालने के लिए.'
ये भी देखें - Ed Sheeran ने पहली बार गाया पंजाबी में गाना, हैरान हुए फैंस डुइट परफॉरमेंस ने लूटी महफ़िल