तब्बू (Tabbu), करीना कपूर (Kareena Kapoor Khan) और कृति सेनन (Kriti) स्टारर फिल्म 'क्रू' (Crew) रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म में 'खलनायक' (Khalnaayak) का आइकॉनिक सॉन्ग 'चोली के पीछे क्या है' को रीक्रिएट किया गया है.
ऑरिजनली ये सॉन्ग फिल्म 'खलनायक' से है जिसे इला अरुण और अलका याग्निक ने गाया था. जिसमें माधुरी दीक्षित, नीना गुप्ता और संजय दत्त नजर आएं थें. अब जब इला अरुण को इस गाने को दोबारा बनाने की खबर मिली तो उन्होंने इस पर प्रतिक्रिया दी है.
इंडिया टुडे से बातचीत में इला ने कहा कि टिप्स वालों से उनके बहुत अच्छे रिश्ते है. गाने के लॉन्च से ठीक पहले उन्हें फोन किया और उनका आशीर्वाद मांगा. इला ने कहा, 'मैं उन्हें आशीर्वाद देने के अलावा और क्या कर सकती थी? मैं हैरान रह गई लेकिन उनसे यह नहीं पूछ सकी कि आपने ऐसा क्यों किया?.'
इला ने आगे कहा, 'वे कहते हैं कि यंग जनरेशन तक पहुंचने के लिए इसे दोबारा बनाया गया है. लेकिन, हमें ऐसा क्यों करना चाहिए? वे अपने गाने खुद क्यों नहीं बना सकते? यंग डायरेक्टर्स को एनर्जेटिक और स्ट्रांग गाने बनाने चाहिए जो यंग जनरेशन को पसंद आएं. यहां तक कि डीजे भी सारे गानों को दोबारा बनाकर उन्हें खराब कर देते हैं.'
बता दें कि इला और अलका याग्निक ने ऑरिजनल ट्रैक में अपनी आवाज दी थी. इसे लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल ने कम्पोज़ किया था और आनंद बख्शी ने लिखा था. इसे सरोज खान ने कोरियोग्राफ किया था.
ये भी देखें : Kriti Kharbanda ने अपनी चूड़ा सेरेमनी पर पहना नानी मां का ट्रडिशनल और मां की शादी का दुपट्टा