महान गायिका लता मंगेशकर का निधन हो गया है. करोड़ों दिलो पर राज करने वाली लता दीदी ने आज ब्रीच कैंडी अस्पताल में अंतिम सांस ली. आज सुबह 8:12 मिनट पर लता दीदी का निधन हो गया है. उनके शरीर के कई अंग खराब हो गए थे. उनका इलाज काफी दिनों से अस्पताल में चल रहा था. कुछ ही देर में लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को उनके घर ले जाया जाएगा.
12 बजे से दोपहर तीन बजे तक उनके पार्थिव शरीर को उनके घर पर रखा जाएगा. इसके बाद शिवाजी पार्क में उन्हें राष्ट्रीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी. लता मंगेशकर की याद में दो दिवसीय राष्ट्रीय शोक मनाया जाएगा. भारत रत्न लता मंगेशकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा.
मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में डॉ प्रतीत समदानी के अनुसार, शनिवार को लता मंगेशकर की तबीयत फिर से बिगड़ गई थी. वो गंभीर स्थिति में थीं और वेंटिलेटर सपोर्ट पर थीं. लता मंगेशकर को पहली बार 8 जनवरी को आईसीयू में भर्ती कराया गया था, जब उन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. 92 वर्षीय लता दीदी का का निमोनिया का भी इलाज चल रहा था.
ये भी देखें - Lata Mangeshkar Passes Away LIVE: लता मंगेशकर के निधन पर दो दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित
लता दीदी के गायन का कोई मुकाबला नहीं था. उनके नाम कई भाषाओं में 30,000 से अधिक गाने हैं. लता मंगेशकर ने 8 दशकों तक अपनी सुरीली आवाज से पूरे देश को मंत्रमुग्ध कर दिया.
इंदौर में जन्मी और पली-बढ़ी लता मंगेशकर को 'दीदी' और 'बॉलीवुड की स्वर कोकिला' के नाम से जाना जाता था. आज पूरा देश उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहा है.
ये भी देखें - Lata Mangeshkar Passes Away: जब सचिन ने पहली बार मां कहा था, तो इमोशनल हो गई थी लता दी