धर्मेंद्र (Dharmendra) उन कई बॉलीवुड हस्तियों में से थे, जिन्होंने 20 मई को अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का इस्तेमाल किया. दिग्गज स्टार मुंबई में लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में अपना वोट डालने आए. जहां धर्मेंद्र उस समय पैपराजी से नाराज हो गए जब पैपराजी इस बात पर जोर देते रहे कि वह यंग वोटर्स को क्या मैसेज देंगे.
जबकि धर्मेंद्र कहते रहे कि हर किसी को एक अच्छा नागरिक बनना चाहिए। हालांकि उन्होंने पपराज़ी के साथ बातचीत करते हुए अपना आपा खो दिया. उन्होंने कहा, 'अच्छे शहरी बनो, देश भक्त बनो, मां बाप देखो प्यार करो… आपको मालूम है जो मुझसे कहना चाहते हैं.'
धर्मेंद्र ने 2004 से 2009 तक राजस्थान में बीकानेर का प्रतिनिधित्व करते हुए भारतीय जनता पार्टी से संसद सदस्य (लोकसभा) के रूप में कार्य किया है. वह हाल ही में करण जौहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आएं थें.
ये भी देखें : Aishwarya Rai, Kiara, Ranbir, Ananya समेत कई स्टार्स पहुंचे वोट डालने