दिग्गज तेलुगु एक्टर चंद्र मोहन (Chandra Mohan) का दिल का दौरा पड़ने से चंद्र मोहन का शनिवार सुबह 10 बजे के करीब हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया. अचानक हृदय गति रुकने से उनकी अप्रत्याशित मृत्यु हो गई. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं. उनकी अंतिम विदाई और अंतिम संस्कार सोमवार को हैदराबाद में होने वाली है. उनके निधन से तेलुगु इंडस्ट्री में शोक छाया हुआ है.
चंद्र मोहन के निधन पर 'आरआरआर' एक्टर जूनियर एनटीआर ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'कई दशकों तक फिल्मों में अलग-अलग भूमिकाएं निभाकर अपनी विशेष पहचान बनाने वाले चंद्रमोहन गारू की असामयिक मृत्यु को देखकर बहुत दुख हुआ. उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं और उनकी आत्मा को शांति मिले.'
चंद्र मोहन मुख्य रूप से तेलुगु फिल्मों में अपने काम के लिए जाने जाते हैं. उनकी पहली तमिल फिल्म एमजीआर के साथ 'नालाई नामाधे' थी. उन्होंने एक फिल्मफेयर साउथ अवॉर्ड और दो नंदी अवॉर्ड जीते हैं. 'रंगुला रत्नम' जैसी बॉक्स ऑफिस हिट फिल्मों में उनके प्रदर्शन के लिए उन्हें आलोचनात्मक सराहना मिली. वह साउथ के कई दिग्गज सितारों के साथ काम कर चुके थे.
ये भी देखिए: Tiger 3: रिलीज से पहले एडवांस बुकिंग में Salman Khan की फिल्म ने बटोरें इतने करोड़, आंकड़ा कर देगा हैरान