साउथ सुपरस्टार रजनीकांत एक बार फिर से अपनी फिल्म वेट्टैयन से बड़े पर्दे को हिलाने आ रहे है, जिसका पोस्टर मेकर्स ने जारी कर दिया है. इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है. ये रजनीकांत की 170वीं फिल्म है, इस साल अक्टूबर में दुनिया भर में रिलीज होगी.
लाइका प्रोडक्शंस ने रविवार को अपने एक्स अकाउंट पर वेट्टैयन का एक नया पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में रजनीकांत मुस्कुराते हुए किसी पर बंदूक ताने नजर आ रहे हैं, जिसमें उन्होंने नीली शर्ट के साथ ब्लैक गॉगल्स लगा रखा है. एक्टर के इस अंदाज को देख फैंस झूम उठे हैं.
पोस्टर शेयर करते हुए प्रोडक्शन हाउस ने कैप्शन में लिखा- 'कुरी वेचाचु। वेट्टैयान इस अक्टूबर में सिनेमाघरों में कार्यभार संभालने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. शिकार का पीछा करने के लिए तैयार हो जाइए.'
इससे पहले प्रोडक्शन हाउस ने रजनीकांत के 73वें जन्मदिन के मौके पर फिल्म का टाइटल टीजर शेयर किया था. वेट्टैयान में अमिताभ बच्चन, फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, रितिका सिंह, मंजू वारियर और दुशारा विजयन भी हैं. अनिरुद्ध रविचंदर फिल्म के संगीतकार हैं. रजनीकांत को इससे पहले त्रिवेन्द्रम, तिरुनेलवेली और तूतीकोरिन में फिल्म की शूटिंग करते हुए देखा गया था.
रजनीकांत को आखिरी बार स्पोर्ट्स ड्रामा 'लाल सलाम' में एक विस्तारित कैमियो भूमिका में देखा गया था. इसका निर्देशन उनकी बेटी ऐश्वर्या रजनीकांत ने किया था और इसमें विष्णु विशाल और विक्रांत मुख्य भूमिका में थे.
ये भी देखिए: Akshay Kumar ने Twinkle Khanna से शादी करने से पहले किए अपने ब्रेकअप पर खुलकर की बात