एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी हाल ही में रिलीज 'सैम बहादुर' पर दर्शकों का रिएक्शन देखने के लिए रविवार शाम को मुंबई के जुहू स्थित PVR और सिटी मॉल के थिएटर पहुंचे. दर्शकों ने एक्टर की शानदार एक्टिंग के लिए खूब तारीफ की और यहां तक कि लोगों ने विक्की कौशल के इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलने की बात कही.
जब विक्की थिएटर पहुंचे सभी दर्शक एक्टर की तारीफ करने लगे, तभी एक्टर ने सभी को सैम बहादुर फिल्म के अंदाज में स्वीटी कहकर धन्यवाद दिया.
फिर उनमें से एक महिला दर्शक ने फील्ड मार्शल मानिकशॉ के साथ की फोटो दिखाई और बताया कि उनके पति एक रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर है, तो विक्की ने दर्शकों को उनके बारे में बताया और रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर के लिए तालिया बजाई. विक्की का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है, लोगों को एक्टर का सम्मान देने का अंदाज खूब पसंद आ रहा है.
दर्शकों को धन्यवाद देते हुए विक्की ने बताया कि फिल्म का उद्देश्य भारतीय सेना के एक बेहद खास आदमी को श्रद्धांजलि देना था. 'सैम बहादुर' ने रिलीज के दो दिनों के अंदर 15 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
फिल्म ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, विक्की कौशल की मूवी ने शनिवार को 9.25 करोड़ की कमाई की है. पहले दिन फिल्म ने 6.25 करोड़ ही कमाए थे. अर्ली ट्रेंड्स में 'सैम बहादुर' का कलेक्शन 15 करोड़ से ऊपर जा रुका है.
मूवी के सबसे ज्यादा शो इवनिंग में (54.39 प्रतिशत) चले. इसके बाद दोपहर में (41.30 प्रतिशत) और मॉर्निंग में (22.59 प्रतिशत) चले. विक्की कौशल फिल्म के लीड एक्टर हैं. इसके अलावा मूवी में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra) हैं. उन्होंने विक्की की पत्नी (शीलो मानेकशॉ) का रोल प्ले किया है. एक्ट्रेस फातिमा सना शेख भी मेघना गुल्जार की इस मूवी का हिस्सा हैं. उन्हें इंदिरा गांधी के रोल में देखा जा सकता है.
ये भी देखें: Janhvi Kapoor पहुंची उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर, जमीन पर भक्तों के साथ बैठकर किया बाबा महाकाल का भजन