विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी शादी के बाद शूटिंग में बिजी हो गए हैं. विक्की और सारा अली खान (Sara Ali Khan) जल्द ही एक साथ एक फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म को लक्ष्मण उतेकर डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म का इंदौर शेड्यूल खत्म कर लिया गया है. इसकी जानकारी इस फिल्म में सारा और विक्की के को-स्टार शारिब हाशमी (Sharib Hashmi) ने दी है.
ये भी देखें: Hrithik Roshan और Deepika Padukone की जोड़ी पहली बार साथ में आएगी नजर, फिल्म का टाइटल आया सामने
उन्होंने सेट से पूरी फिल्म यूनिट की ग्रुप फोटो शेयर की है. इस ग्रुप फोटो सभी मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. . साथ में उन्होंने शूट खत्म होने पर एक प्यारा सा नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा है कि हमने एक खूबसूरत फिल्म (अनटाइटल) के सेट पर एक ड्रीम टीम के साथ खूबसूरत यादें इकट्ठा की हैं. जिसे पूजा विजान ने प्रोड्यूस किया है.
शारिब हाशमी ने इस पोस्ट में विक्की कौशल के बारे में लिखा है कि 'विक्की कौशल मैं तो अब और बड़ा वाला फैन हो गया हूं यार तुम्हारा' वहीं सारा अली खान को टैग करते हुए लिखा है कि आप स्टार्स जैसा बिहैव क्यों नहीं करती हैं.
इस फिल्म में विक्की और सारा की जोड़ी नजर आने वाली है. हाल ही में सारा अली खान की फिल्म 'अतरंगी रे' को काफी पसंद किया गया. वहीं विक्की पिछले साल 'उधम सिंह' में नजर आए थे जो उनके करियर की सबसे बेस्ट फिल्म बताई जाती है.