Vicky Kaushal goes jhumka shopping with Sara Ali Khan: विक्की कौशल और सारा अली खान स्टारर 'ज़रा हटके ज़रा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) की रिलीज़ का दिन आखिरकार आ ही गया. पिछले कुछ हफ्ते से दोनों स्टार फिल्म के प्रमोशन में बिजी थे. हाल ही में विक्की ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर बताया कि 'आखिरकार' वो अपने 'होम स्वीट होम (मुंबई)' पहुंच गए हैं
कल यानी गुरुवार को ये स्टार्स नई दिल्ली में थे और इससे पहले वे इंदौर और अमृतसर भी गए थे. प्रमोशन के दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो विक्की कौशल ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. दिल्ली में सारा और विक्की को जनपथ मार्केट में भी देखा गया, यहां उन्होंने झुमके और दूसरी ज्वैलरी की खरीदारी की.
इसके अलावा एक प्रेस इवेंट में विक्की फैंस की डिमांड पर डांस करते नजर आ रहे हैं. पंजाबी गाने 'ओब्सेस्ड' पर डांस कर विक्की ने अपने डांस मूव्स से फैंस को दीवाना बना लिया.
ये भी देखें : Rani Mukerji से लेकर Taimur तक Tusshar Kapoor के बेटे Laksshya की बर्थडे पार्टी में पहुंचे स्टार्स