Vicky Kaushal On Katrina Kaif: बॉलीवुड के पसंदीदा कपल में से एक विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान विक्की ने शादी के बाद जिंदगी में आए बदलावों को लेकर बात की. लाइफस्टाइल एशिया को दिए इंटरव्यू में विक्की कौशल ने कहा है कि- 'जब आप अकेले रहते हैं और आपकी शादी के बाद जीवन में बहुत कुछ बदल जाता है. एक शख्स आपके साथ हमेशा के लिए रहने लगता है, जिससे उसके प्वाइंट ऑफ व्यू को समझना और उससे काफी कुछ सीखने को मिलता है.'
विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने आगे कहा कि वह कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के लिए परफेक्ट हसबैंड नहीं है. दरअसल विक्की कौशल ने बताया कि- 'कई मायनों में देखा जाए तो मैं न तो एक परफेक्ट हसबैंड और न ही एक परफेक्ट बेटा हूं. लेकिन मेरी हर रोज यही कोशिश रहती है कि मैं इन दोनों के रूप में परफेक्ट बनूं और बहुत कुछ सीखने की कोशिश करूं.'
वर्क फ्रंट की बात करें तो नेशनल अवॉर्ड विनर एक्टर जल्द ही लक्ष्मण उटेकर के डायरेक्शन की रोमांटिक कॉमेडी में दिखाई देंगे. इस फिल्म से विक्की कौशल औरअली खान की जोड़ी पहली बार ऑनस्क्रीन नजर आएगी. इसके अलावा वो मेघना गुलजार की फिल्म 'सैम बहादुर', 'द इम्मोर्टल अश्वत्था', और शाहरुख खान-राजकुमार हिरानी के प्रोजेक्ट 'डंकी' में भी नजर आएंगे.
ये भी देखें : Annu Kapoor की हालत है स्थिर, जल्द ही मुबंई पहुंच कर शूटिंग करेंगे शुरू- मैनेजर