बॉलीवुड के स्टार कपल विक्की कौशल और कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में हैं. हाल ही में विक्की और कैट की शादी को एक महीना पूरा हुआ है. जिसके बाद अब विक्की ने इंस्टाग्राम पर अपना एक डांस वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है.
वीडियो में विकी साउथ सुपरस्टार धनुष के सुपरहिट गाने ‘राउडी बेबी’ पर थिरकते नजर आ रहे हैं. विकी कौशल के डांस में अलग तरह की एक्साइटमेंट नजर आ रही है.
जैसे विकी डांस कर रहे हैं उनके मूव्स को देख कर फैंस कह रहे हैं कि विकी बेहद खुश हैं क्योंकि कैटरीना से जो शादी की है. तो किसी ने कहा- कौन डांस नहीं करेगा ऐसे कैटरीना से शादी हुई है भाई. तो किसी ने कहा- लकी मैन विकी. एक यूजर ने कहा- जब भाभी बोले, शाम को घर जल्दी आना.
ये भी देखें - Siddharth के ट्वीट पर साइना ने दिया जवाब, कहा- बतौर एक्टर उनके काम को पसंद किया है लेकिन ये ठीक नहीं था
बता दें, विकी और कैटरीना कैफ की शादी 9 दिसंबर को हुई थी. कपल ने सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लिए.
वही विक्की कौशल इन दिनों सारा अली खान के साथ अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. दोनों मध्य प्रदेश के इंदौर में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. फैंस इस नई जोड़ी की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.