Vicky Kaushal shares pictures from Sam Bahadur success bash: एक्टर विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर 'सैम बहादुर' की सक्सेस पार्टी की झलकियां शेयर की हैं.इनमें से एक तस्वीर में विक्की को सैम बहादुर की निर्देशक मेघना गुलज़ार और निर्माता रोनी स्क्रूवाला के साथ केक काटते हुए देखा जा सकता है. वहीं दूसरी फोटो में विक्की और मेघना फिल्म की टीम के साथपोज देते नजर आ रह हैं.
अपनी इंस्टा स्टोरी पर इन तस्वीरों को शेयर करते हुए विक्की ने लिखा-'सिनेमाघरों में 50 दिन और अभी भी प्लेइंग! वाकई बेहद शानदार सफर! आपके इतने प्यार के लिए धन्यवाद.
इससे पहले 17 जनवरी को, विक्की कौशल, सान्या मल्होत्रा, निर्देशक मेघना गुलज़ार और निर्माता रोनी स्क्रूवाला सहित 'सैम बहादुर' की टीम फिल्म की कामयाबी का जश्न मनाया. इस डिनर पार्टी में पूरी टीम एन्जॉय करती नजर आई.
इस दौरान विक्की ने अपने लुक से सभी का दिल जीत लिया. विक्की ने शर्ट के साथ ब्लैक ट्राउजर कैरी किया था. उनके शेड्स ने पूरी लाइमलाइट ले ली.पार्टी में जहां सभी ने पैपराजी के लिए पोज दिए वहीं 'सैम बहादुर' की सक्सेस पार्टी में फातिमा सना शेख नहीं नजर आईं.
मेघना गुलजार के डायरेक्शन में बनीं 'सैम बहादुर' 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. फिल्म में फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ (Sam Manekshaw) की शानदार भूमिका में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) हैं. फिल्म में विक्की कौशल के साथ सान्या मल्होत्रा और फातिमा सना शेख लीड रोल में नजर आईं हैं.
ये भी देखें : Koffee With Karan 8: जब Kajol ने Orry को सेल्फी लेने से किया था मना, करण- अब उनकी बेटी संग लाखों फोटो...