एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की शादी को एक साल पूरे हो गए हैं. विक्की ने एक इंटरव्यू में अपनी वाइफ कैटरीना को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की तरह ग्लोबल फेस बताते हुए कहा कि कैटरीना को भी दुनिया भर में पसंद किया जाता है.
नवभारत टाइम्स से बात करते हुए एक्टर ने कहा कि, 'मैं हमेशा कहता हूं कि इंडस्ट्री कुछ चेहरों की वजह से जानी जाती है. अपने काम की बदौलत कैटरीना कैफ, अमिताभ बच्चन के साथ उन चेहरों से में एक बन गई हैं जो इंटरनेशन लेवल पर इंडस्ट्री को रिप्रेजेंट करते हैं. हेमा मालिनी इन चेहरों में से एक हुआ करती थीं.
Gauhar Khan के घर गूंजेगी किलकारियां, एक्ट्रेस ने इस खुबसुरत वीडियो से की प्रेग्नेंसी का अनाउंसमेंट
विक्की ने आगे कहा कि, 'कैटरीना ने जो मुकाम हासिल किया है, वहां तक पहुंचना आसान नहीं है. मेरा मानना है कि उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया है, वह सब अपने दम पर किया है. मैं उसके लिए उनका बहुत सम्मान करता हूं और वहां तक पहुंचने के लिए मुझे अभी लंबा रास्ता तय करना है. मुझे लगता है कि ये अच्छा है कि हम एक दूसरे का सम्मान करते हैं और एक दूसरे से सीखने के लिए भी बहुत अच्छा है.'
बात वर्क फ्रंट की करे तो विक्की को हाल ही में 'गोविंदा नाम मेरा' में देखा गया था. ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार स्ट्रीम हो रही है. शशांक खेतान ने फिल्म का निर्देशन किया है.
ये भी देखिए: Rohit Shetty ने Govinda की तारीफ करते हुए कहा- एक्टर हो सकते थे सबसे बड़े सुपरस्टार लेकिन...