एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के भाई सनी कौशल (Sunny Kaushal) और कैटरीना कैफ की बहन इसाबेल कैफ (Isabelle Kaif) की बैक-टू-बैक आउटिंग ने मीडिया में उनकी डेटिंग की खबरों को हवा दे दी है. दोनों बेहद खुश होकर खुलेआम पैपराजी को पोज देते भी दिख रहे हैं. जल्द ही उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. लोग उनकी डेटिंग पर चर्चा करने लगें. कुछ यूजर्स तो इसे 'हम आपके हैं कौन 2.0' भी बता रहे हैं.
हालांकि, खबर ये भी आ रही है कि सूत्रों ने कथित तौर पर डेटिंग की खबरों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि, 'वे फैमिली फ्रेंड हैं, यही कारण है कि वे एक-दूसरे के साथ बहुत मिलनसार और सहज थे. लोगों ये मानना गलत है कि वे डेटिंग कर रहे हैं.उनके बीच रोमांटिक संबंध बनाौने की चर्चा इस समय गलत है. आउटिंग के दौरान वे कपल नहीं बल्कि अच्छे फ्रेंज ज्यादा लग रहे थे.
बात वर्क फ्रंट की करें तो सनी अगली बार 'फिर आई हसीन दिलरुबा' में दिखाई देंगी, वहीं इसाबेल के पास 'क्वाथा' और 'सुस्वागतम खुशामदीद' जैसी कई फिल्में हैं.
ये भी देखिए: 'Pratyusha Banerjee की जिंदगी को Rahul ने बना दिया था नरक' कोर्ट ने 2016 सुसाइड केस में कही ये बात