बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) जो अपनी अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Hatke Zara Bachke) का प्रमोशन कर रहे हैं. हाल ही में एक्टर मुंबई के एक मॉल में फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे थे. जहां भारी संख्या में उनकी फैन फोल्लोविंग मौजूद थी.
वहीं प्रमोशन से एक वीडियो सामने आया है. जब एक फैन गर्ल विक्की को मिलते ही ख़ुशी से झूम उठी और विक्की के लिए अपनी मोहब्बत का इजहार कर बैठी. दरसअल होस्ट ने कुछ फैन गर्ल को मंच पर बुलाया जिसके बाद सभी ने विक्की के साथ सेल्फी ली. उसी दौरान एक फैन गर्ल विक्की के गले जा लगी और काफी इमोशनल हो गई.
फैन गर्ल ने कहा, 'इन्होने कहा कि कैटरीना इनकी जान हैं, लेकिन विक्की कौशल मेरी जान हैं, इस जन्म में कैटरीना इनकी हो गई लेकिन अगले सारे जन्म में विक्की कौशल सिर्फ मेरे होंगे, आई लव यू सर.' फैन गर्ल का यह वीडियो अब सभी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. बता दें, विक्की और सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Aishwarya Rai बेटी Aaradhya संग मुंबई एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट, पैपराजी को देखते ही दिया ऐसा रिएक्शन