शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस 'जवान' (Jawan) और 'डंकी'(Dunki) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म 'डंकी' की घोषणा जब से की गई है, तब से प्रशंसक उस जादू को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म को राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) डायरेक्टर कर रहे हैं. इस बीच अब 'डंकी' के एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल (Sham Kaushal) यानी विक्की कौशल के पिता ने एक इंटरव्यू में शाहरुख खान के साथ काम करने का अपना अनुभव शेयर किया है.
इंडिया टुडे से बात करते हुए एक्शन डायरेक्टर शाम कौशल ने फिल्म के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि दर्शक 'डंकी' में शाहरुख को एक्शन करते हुए देखेंगे.
विक्की कौशल के पिता ने कहा, 'यह कोई आउट-एंड-आउट एक्शन फिल्म नहीं है, लेकिन फिल्म में कुछ एक्शन है. शाहरुख बहुत स्पोर्टिव हैं, वह हमेशा सेट पर स्टंट टीम और स्टार्स के साथ को-ओर्डिनेट करते रहेंगे, वह बहुत प्यारे हैं.
राजकुमार हिरानी के साथ अपने कोलैबोरेशन के बारे में आगे बात करते हुए, शाम ने कहा, 'वह मेरे लिए एक भाई की तरह हैं, यह उनके साथ मेरी चौथी फिल्म है. ऐसे लोगों के साथ काम करना हमेशा अच्छा होता है, जिनके साथ आप सहज महसूस करते हैं. मैं काम करने के लिए भाग्यशाली हूं.'
यह पहली बार नहीं है जब शाम कौशल ने शाहरुख खान की तारीफ की हो. इससे पहले भी मशहूर स्टंट डायरेक्टर एक इंटरव्यू में किंग खान की जमकर तारीफ करते दिखाई दिए थे. शाम कौशल ने कहा था कि किसी की इज्जत कैसी की जाती है यह फिल्म इंडस्ट्री के लोग शाहरुख खान से सीख सकते हैं. जिस तरह से वह लोगों से मिलते हैं उनके साथ व्यवहार करते हैं उससे लोगों को स्पेशल फील होता है.
बता दें, शाम कौशल और शाहरुख खान फिल्म 'अशोक' (Ashok) में साथ काम कर चुके हैं. वहीं 'डंकी' की बात करें तो फिल्म में एक्टर के साथ तापसी पन्नू (Tapsee Pannu) नजर आने वाली हैं. यह फिल्म इस साल 22 दिसंबर को रिलीज होगी.
ये भी देखें: Taali एक्ट्रेस Krutika Deo ने किए कई खुलासे, ट्रैफिक सिग्नल पर भीख में मिले थे 10 रुपये