विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की अपकमिंग फिल्म 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) का इंतजार उनके फैंस काफी समय से कर रहे थे. ऐसे में एक्टर ने सेट से एक तस्वीर शेयर करते फिल्म की रिलीज डेट भी बताई है.
विक्की ने पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'आभार आभार और केवल आभार... एक सच्चे महापुरूष के जीवन को चित्रित करने की इस प्रक्रिया का हिस्सा बनने के लिए, इस टीम का हिस्सा बनने के लिए जिसने वास्तव में अपना सब कुछ दे दिया.
एक्टर ने आगे लिखा इतना कुछ जीने को मिला, इतना कुछ सीखने को मिला… इतना कुछ आप सबके सामने लाने को है. मेघना, रॉनी, मेरे शानदार सह-कलाकार, अविश्वसनीय टीम... मानेकशॉ परिवार को, भारतीय सेना को और एफएम सैम एच.एफ.जे. मानेकशॉ, खुद को... धन्यवाद!. 1 दिसंबर 2023 को आप सभी से सिनेमाघरों में मिलते हैं.'
इस फिल्म में विक्की कौशल सैम बहादुर का किरदार निभा रहे हैं. जबकि सान्या मल्होत्रा मानेकशॉ की पत्नी सिल्लू की भूमिका में दिखाई देंगी। वहीं इन दोनों के आलावा फातिमा सना शेख फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं.
बता दें कि सैम मानेकशॉ पहले भारतीय सेना अधिकारी थे, जिन्हें पदोन्नत कर फील्ड मार्शल के पद पर नियुक्त किया गया था। सैम मानेकशॉ भारतीय सेना के ऐसे अधिकारी थे जिन्होंने चार दशक तक सेना की पांच जंग लड़ीं। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में उनकी सैन्य जीत के कारण बांग्लादेश का निर्माण हुआ था.
ये भी देखें : Swara Bhasker तेलगु ब्राइड लुक में बेहद खूबसूरत आईं नजर, हाथ थामे नजर आए पति Fahad Ahmad