एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) के पापा शाम कौशल (Sham Kaushal) ने अपने इंस्टा अकाउंट से बेटे विक्की के साथ एक तस्वीर शेयर की है. सूरज और समुद्र के प्यारे से बैकग्राउंड के साथ तस्वीर में शाम कौशल, विक्की के साथ खड़े नजर आ रहें है.
शाम कौशल ने पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'एक तरफ सूरज, दूसरी तरफ बेटा और सामने बेटा सनी इस पल को कैद कर रहा है. मेरी सोर्स ऑफ़ एनर्जी'. विक्की के फैंस इस तस्वीर को खूब पसंद कर रहें है. एक यूज़र्स ने कमेंट्स कर लिखा, 'यह सबसे बेस्ट मोमेंट है'. वहीं दूसरे यूज़र्स ने लिखा, 'हैंडसम बेटे के साथ हैंडसम डैड'.
ये भी देखें : Phone Bhoot Trailer: बिजनेस प्लान लेकर सिद्धांत और ईशान के पास पहुंची भूतनी बनीं कैटरीना, देखिए ट्रेलर
शाम कौशल फिल्म इंडस्ट्री में स्टंट डायरेक्टर थे. उन्होंने 'पद्मावत', 'बाजीराव मस्तानी', 'दंगल जैसी कई फिल्मों के लिए काम किया है. अब बात करें विक्की और सनी की तो विक्की ने 2012 में 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. वहीं सनी अमेज़न की वेब सीरीज 'द फॉरगेटन आर्मी', 'हुड़दंग' और 'शिद्धत' में नजर आ चुके हैं.