Katrina Kaif-Vicky Kaushal Christmas: एक्टर विक्की कौशल ने अपने इंस्टाग्राम पर पत्नी कैटरीना कैफ संग एक रोमांटिक फोटो शेयर की, जिसमें दोनों क्रिसमस सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं. फोटो में विक्की, कैट को किस करते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'क्रिसमस तब है जब आप यहां हैं.'
फोटो के अलावा विक्की कौशल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वह अपने भाई सनी कौशल और एक्टर अंगद बेदी के साथ पंजाबी गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में तीनों स्टार्स बेहद फनी डांस कर रहे हैं. अब कपल की ये फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने शादी के बाद दूसरा क्रिसमस एक साथ सेलिब्रेट किया है. इस बार भी कपल ने अपने घर पर शानदार पार्टी रखी थी, जिसमें कई सेलेब्स भी शामिल थे. इतना ही नहीं इस पार्टी का हिस्सा कैटरीना कैफ की ट्रेनर यासमीन कराचीवाला (Yasmin Karachiwala) भी रही थी. इससे पहले यासमीन ने भी विक्की कैटरीना संग क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर कीं थी.
वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की हाल ही में फिल्म 'डंकी' में नजर आए थे. इससे पहले उन्हें फिल्म 'सैम बहादुर' में देखा था. कैटरीना कैफ जल्द फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में नजर आएगी. फिल्म में विजय सेतुपति भी मुख्य भूमिका में है. ये 12 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें: Salaar box office collection day 6: बॉक्स आफिस पर Prabhas का एकछत्र राज, 'Adipurush' का रिकॉर्ड टूटा