एक्टर विक्की कौशल ( Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) की शूटिंग में व्यस्त चल रहे हैं. इस बीच एक्टर ने करवा चौथ की एक फोटो शेयर की थी. विक्की और कटरीना (Katrina) की फोटो लोगों को काफी पसंद आईं. अब रविवार को एक्टर ने अपने फैंस के लिए एक वीडियो शेयर किया है.
इंस्टाग्राम पर एक्टर ने आगामी फिल्म के क्रू मेंबर्स के साथ क्रिकेट खेलते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में एक्टर ने लिखा है कि जल्दी पैक-अप का ज्यादा फायदा उठाना, फिल्म क्रू के साथ कुछ क्रिकेट टाइम बिताना!! नॉन स्ट्राइक के लिए कुर्सी, पटला, सैंडबैग और स्टिक..का जुगाड़... मजे आ गए.
विक्की के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी झोली में कई फिल्में है. जिसमें 'लुका छुपी 2', 'मिस्टर लेले', 'इम्मोर्टल अस्वत्थामा', 'गोविंदा नाम मेरा' और 'जी ले जरा' है.
ये भी देखें: Nayanthara और Vignesh Shivan ने 6 साल पहले ही कर ली थी शादी, तमिलनाडु सरकार को कपल ने दी जानकारी