Vicky Kaushal Competes With Jawans In Latest Photos From Delhi Visit: विक्की कौशल की फिल्म 'सैम बहादुर' का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है. 'सैम बहादुर' के ट्रेलर के लिए विक्की कुछ दिन पहले दिल्ली पहुंचे थे. अब विक्की ने अपने इंस्टाग्राम पर दिल्ली में खतरनाक स्टंट करते हुए कई वीडियोज शेयर किये हैं.
विक्की कौशल आग के ऊपर से जोरदार छलांग लगाते हुए और आर्मी ऑफिसर्स के साथ कांटों के बिछे जाल में से निकलते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान विक्की कौशल बड़े ही ध्यान से ऑफिसर को ऑब्जर्व कर रहे हैं, कि वो कैसे बॉर्डर पर पोजीशन लेते हैं. एक्टर की ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
पोस्ट को शेयर करते हुए विक्की ने लिखा -'मैं ये कहना चाहूंगा कि दिल्ली में 'सैम बहादुर' के ट्रेलर लॉन्च के लिए मेरे ट्रिप के दौरान छह सिख रेजिमेंट द्वारा भरपूर उत्साह के साथ मेरा स्वागत किया गया. साल 2018 में, उरी की शूटिंग शुरू करने से पहले मुझे 7 सिख रेजिमेंट द्वारा ट्रेन किया गया था. उनकी ऑब्स्टेकल ट्रेनिंग, ड्रिल्स की यादें सब ताजा हो गई. असली हीरोज से मिली प्रशंसा हमेशा अच्छा महसूस करवाती है.'
ये भी देखें : Sandeep Sikand की दिवाली पार्टी मे Pooja Gaur, Manisha Rani समेत इन सेलेब्स ने की शिरकत