बॉलीवुड के टेलेंटिड एक्टर्स में से एक विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपनी फिल्म 'सैम बहादुर' (Sam Bahadur) की शूटिंग शुरू कर दी है. हाल ही में एक्टर ने फिल्म की शूटिंग की तैयारियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट से लेकर पूरी टीम शूटिंग की तैयारी में लगी नजर आ रही है.
इस वीडियो में विक्की के साथ सान्या मल्होत्रा, फातिमा सना शेख, डायरेक्टेर मेघना गुलजार एक साथ नजर आ रहे हैं. साथ ही फिल्म के सेट पर शंकर महादेवन और गुलजार भी नजर आए.
वीडियो शेयर करते हुए विक्की ने कहा कि, 'हम इस खास सफर की ओर बढ़ चले हैं. सैम बहादुर की शूटिंग शुरु हो गई. हम आपकी तरफ से लगातार मिल रहेसमर्थन के लिए आभारी हैं.'
अपने किरदार के बारे में बात करते हुए विक्की कौशल ने कहा कि, 'मैं एक रियल लाइफ हीरो और देशभक्त की भूमिका निभाने के लिए खुद को लकी मानता हूं. जिसे आज भी हमारे देश में उनके योगदान के लिए याद किया जाता हैं और प्यार किया जाता हैं. एक एक्टर के रूप में सीखने और अपने साथ रखने के लिए बहुत कुछ है. तैयारी के साथ साथ पूरी टीम ने कड़ी मेहनत की है मुझे यकीन है कि दर्शक इसे देख कर रोमांचित होंगे.
देश के सबसे जांबाज वॉर हीरोज में शुमार, हिंदुस्तान के पहले फील्ड मार्शल, सैम मानेकशॉ की इस बायोपिक में विक्की कौशल लीड रोल प्ले कर रहे हैं.
फिल्म में फातिमा सना शेख इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी. वहीं फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बीवी के किरदार में हैं सान्या मल्होत्रा नजर आएंगी.
इस फिल्म का डायरेक्शन मेघना गुलजार कर रही हैं, जबकि रोनी स्क्रूवाला इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. ये फिल्म अगले साल यानी 2023 में रिलीज होगी.