Vicky Kaushal on Sam Bahadur-Animal Clash: एक्टर विक्की कौशल इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' को लेकर चर्चा में हैं. हालही में एक्टर 'एनिमल' और 'सैम बहादुर' के बॉक्स ऑफिस क्लैश पर पहली बार अपना रिएक्शन दिया. विक्की ने सैम बहादुर की तुलना टेस्ट मैच से की साथ ही एक्टर ने कहा कि यह एनिमल जैसी मसाला फिल्म नहीं थी.
द वीक मैगजीन के साथ बात करते हुए विक्की ने कहा कि 'सैम के बारे में वह हमेशा से जानते थे कि यह एक टेस्ट मैच था. हम जानते थे कि यह एनिमल जैसी मसाला फिल्म नहीं थी...अगर सैम बहादुर लोगों को क्लिक नहीं करती तो वह अच्छा परफॉर्म नहीं करेगी चाहे यह कभी भी आए. जैसे-जैसे सप्ताह बीतते गए लोग इसके बारे में और ज्यादा बात करने लगे. हमने देखा कि पूरी जनवरी सैम के शो चलते रहे हैं और इसकी मुझे बहुत खुशी हुई.'
फिल्म 'सैम बहादुर' में विक्की कौशल ने भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ का किरदार निभाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं. दिसंबर में रिलीज हुई इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' से टक्कर हुई थी. सैम बहादुर का प्रदर्शन अच्छा था लेकिन ये फिल्म कमाई के मामले में एनिमल से काफी पीछे रही.
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 'सैम बहादुर' ने दुनियाभर में 130.30 करोड़ कमाए थे. जबकि 'एनिमल' नियाभर में 915 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अब विक्की कौशल संजय लीला भंसाली के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म 'लव एंड वॉर' में नजर आएंगे. जिसमें वो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट (Ranbir-Alia) के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आने वाले हैं.
ये भी देखें : 'Mirzapur 3' के लिए Rasika Dugal ने दी बड़ी हिंट, रिलीज डेट की हो सकती है घोषणा