बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपनी स्टार वाइफ कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि वह उनसे कहीं अधिक वेजिटेरियन हैं और उन्हें सादा भोजन पसंद है. द वीक से बात करते हुए विक्की ने यह भी कहा कि उनकी मां 'जब भी कैटरीना घर पर होती हैं तो खुश होती हैं.
जब विक्की से पूछा गया कि वह खाना बनाना जानते हैं. जिसके जवाब में एक्टर ने कहा कि उन्हें चाय बनाने और अंडे फोड़ने के अलावा कुछ नहीं आता और उन्होंने यह क्वारंटाइन में सीखा था. लेकिन उनका भाई और एक्टर सनी कौशल बहुत अच्छा खाना बनाता है. विक्की ने यह भी बताया कि सनी उनसे सिर्फ एक साल चार महीने छोटा है वह भाई से ज्यादा अच्छा दोस्त है.
कैटरीना के बारें बात करते हुए विक्की ने कहा कि जब भी कैटरीना घर पर होती है तो मेरी मां खुश होती है क्योंकि, जैसा कि वह कहती है कि वह अपने दोनों बेटों को टिंडे,बीन्स और तुरई खिलाने की कोशिश करती रही लेकिन अब उनके घर में उनकी बहु है जो खुशी-खुशी हर दिन यह सब खाती है क्योंकि यह उनका फेवरेट खाना है.
विक्की ने बताया कि कैटरीना को पैनकेक बहुत पसंद है. बता दें कि कैटरीना और विक्की 9 दिसंबर, 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर में सिक्स सेंसेस रिज़ॉर्ट, फोर्ट बरवारा में शादी के बंधन में बंध गए थें.
ये भी देखें - Karan Patel ने ठुकराया 'Bigg Boss 18' का ऑफर? कहा - 'गाली-गलौज वाला शो बन गया है'.