Vicky Kaushal On Not Winning National Award For Sardar Udham: शूजीत सरकार की फिल्म 'सरदार उधम' ने 69वें राष्ट्रीय पुरस्कारों में बेस्ट हिंदी फिल्म समेत पांच प्रतिष्ठित सम्मान अपने नाम किए, लेकिन मुख्य किरदार निभाने वाले विक्की कौशल को बेस्ट एक्टर करा पुरस्कार नहीं दिया गया. ये ट्रॉफी 'पुष्पा: द राइज' के स्टार अल्लू अर्जुन को मिली.
इंडिया टुडे को दिए एक इंटरव्यू में जब विक्की से पूछा गया कि क्या वह राष्ट्रीय पुरस्कार नहीं जीत पाने से निराश हैं. तो इस पर विक्की ने कहा, 'नहीं ! बात यह है कि कई बार, जब आपको कोई फिल्म मिलती है, और आपको किसी ऐसे निर्देशक के साथ काम करने का मौका मि लता है जो आपको पसंद है, तो आप सोचते हैं कि आपका सपना सच हो गया है, जो कि सरदार उधम के लिए वास्तव में सच है. मैं यह बात यूं ही नहीं कह रहा हूं. एक पंजाबी होने के नाते, वह विषय, वह आदमी , वह कहानी मेरे दिल के बहुत करीब है.'
उन्होंने आगे कहा कि 'यह कहानी हम बचपन से सुनते आ रहे हैं और हमेशा सोचते थे कि इसके बारे में ज्यादा लोग क्यों नहीं जानते. तो, मुझे ये मौका मिला तो मेरे लिए बड़ी बात थी और उसके बाद, मुझे जो मिला या नहीं मिला, सब कुछ एक बोनस था. मेरे लिए कहानी का दुनिया तक पहुंचना, सराहा जाना यही सब कुछ है. उसके बाद फिल्म को मिलने वा ले सभी पुरस्कार बोनस ही हैं. मुझे को ई शिकायत नहीं है.'
'सरदार उधम' में बनिता संधू और अमोल पाराशर ने भी अहम किरादार निभाए थे. यह फिल्म पंजाब के स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह की जिंदगी पर आधारित है, जिन्होंने अमृतसर में 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार का बदला लेने के लिए लंदन में माइकल ओ'डायर की हत्या कर दी थी.
ये भी देखें : Ganapath new poster out: : Tiger Shroff और Kriti Sanon की ये फिल्म दशहरे पर 5 भाषाओं में होगी रिलीज