Vicky Kaushal: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky kaushal) रविवार को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किए गए. एक्टर कैजुअल कपड़ों में बेहद आकर्षक लग रहे थे और अपनी कार में जाने से पहले उन्होंने खुशी-खुशी लोगों के लिए पोज भी दिए.
दरअसल, विक्की कोलकाता में आयोजित 132वें डूरंड कप (Durand Cup) में दावेदार टीम डर्बी मैच- ईस्ट बंगाल एफसी बनाम मोहन बागान (East Bengal FC vs Mohun Bagan) का फुटबॉल मैच देखने पहुंचे थे, जहां ईस्ट बंगाल ने मोहन बागान को हरा दिया. अब एक्टर ने मैच का आनंद लेकर अब मुंबई वापसी की है.
विक्की ने मैच देखन के बाद कोलकाता के सालटलेक स्टेडियम की तस्वीरें शेयर की थीं. इस दौरान एक्टर ने सैम मानेकशॉ को याद किया. बता दें कि विक्की उनकी बायोग्राफी पर 'सैम बहादुर' नाम की फिल्म में उनका किरदार निभा रहे हैं.
डूरंड कप एंथम 'भिड़े' अगस्त और सितंबर में ऐतिहासिक फुटबॉल टूर्नामेंट के दौरान स्टेडियम में बजाया जाएगा. यह गाना अरिजीत द्वारा संगीतबद्ध किया गया है, जिसे उन्होंने और रैपर डिवाइन ने गाया है और इसके बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. वहीं, वीडियो मुंबई में शूट किया गया था.
ये भी देखें: Jawan Chaleya Song: Shahrukh Nayantara के नए गाने 'चलेया' का टीजर रिलीज, दिखेगा दोनों का रोमांटिक अंदाज