बॉलीवुड के सबसे वर्सेटाइल एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'छावा' (Chhava) की शूटिंग में काफी बिजी हैं, जहां से चौंकाने वाली एक खबर सामने आई. विक्की कथित तौर पर अपनी फिल्म 'छावा' के सेट पर एक स्टंट सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान घायल हो गए. लेकिन घायल विक्की का जज्बा कम नहीं हुआ. हाथों में दर्द लिए एक्टर को कराहते हुए जिम में वर्कआउट करते देखा गया.
अपने इस दमदार वीडियो को शेयर कर एक्टर ने कैप्शन में लिखा- 'जब हम दौड़ नहीं सकते, तो हम चलते हैं... हम रुकते नहीं हैं.' इस वीडियो के सामने आने के बाद एक्टर के फैंस उनपर खूब प्यार लुटा हैं औऱ उनकी जी-तोड़ मेहनत को सलाम भी कर रहे हैं. कड़ी मेहनत ही है, जिसके बल पर विक्की आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं. उन्होंने आज इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बना ली है. उनके पास आज बिल्कुल भी वक्त नहीं होता है. वो अक्सर किसी न किसी फिल्म की शूटिंग करते ही रहते हैं.
बात उनकी फिल्म 'छावा' की करें तो विक्की कौशल फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज की भुमिका में नजडर आने वाले हैं. उनके अलावा फिल्म में रश्मिका मंदाना भी हैं, जो येसुबाई भोंसले की भूमिका में दिखाई देंगी. हालांकि, विक्की की चोट के कारण शूटिंग कुछ दिनों के लिए रोक दी गई है. इसका निर्देशन लक्ष्मण उतेकर कर रहे हैं. फिल्म की कहानी महान मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. फिल्म का निर्माण दिनेश विजन और जियो स्टूडियोज
के बैनर तले किया गया है.
विक्की को आखिरी बार शाहरुख खान की 'डंकी' में देखा गया था. इसके अलावा एक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगे. कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि 'लव एंड वॉर' को 2025 की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है.
ये भी देखिए: Johnny Lever करना चाहते थें आत्महत्या, इस ख्याल से रेलवे ट्रैक से उठ गए थें एक्टर