विक्रांत मैसी (Vikrant Maessy)-स्टारर '12वीं फेल' (12th Fail) बी-टाउन में चर्चा है. फिल्म को शानदार रिव्यू मिला है. इस फिल्म को दुनिया भर में प्यार मिल रहा है.
ऋतिक रोशन, आनंद महिंद्रा और कई अन्य सेलेब्स ने फिल्म की तारीफों के पूल बंधे.
वहीं अब इसमें विक्की कौशल भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल पर विक्रांत मैसी, मनोज कुमार शर्मा और विधु विनोद चोपड़ा के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'स्पीचलेस! बहुत रोया लेकिन दिल खुश हो गया, बेस्ट फिल्म, बेस्ट परफॉरमेंस और इस साल की बेस्ट स्टोरी.'
विक्की ने आगे कहा, 'विक्रांत जल्द मिलकर गले लगना है.' विक्की को जवाब देते हुए, विक्रांत ने लिखा, "बहुत-बहुत धन्यवाद मेरे फेवरिट स्टार, मैं आपसे जल्द से जल्द मिलने का इंतजार नहीं कर सकता.'
'12वीं फेल' मनोज कुमार शर्मा के जीवन पर आधारित फिल्म है. जिन्होंने गरीबी को मात देकर आईपीएस अधिकारी का पद हासिल किया।विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विक्रांत मैसी और मेधा शंकर मुख्य भूमिका में हैं. '12वीं फेल' अब डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है.
ये भी देखें - Ram Mandir: Sonu Nigam , Shankar Mahadevan और Anuradha Paudwal के भजनों से शुरु हुआ कार्यक्रम