Vicky Kaushal dances with Sam Bahadur director Meghna Gulzar: फिल्म मेकर मेघना गुलजार आज अपना 50 वां जन्मदिन मना रही हैं. इस खास मौके पर जहां फैंस से लेकर परिवार तक के लोगों ने मेघना को जन्मदिन की बधाई दी वहीं, विक्की कौशल ने भी फिल्म मेकर को खास अंदाज में बर्थडे विश किया. विक्की ने मेघना के साथ डांस करते हुए एक अनदेखा वीडियो शेयर किया है.
ये वीडियो सैम बहादुर की शूटिंग के वक्त का है. वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने अपनी पोस्ट में लिखा- 'मेहनती इंसान मेघना, आपके साथ जन्मदिन पर एक छोटा सा डांस… काश मैं इसे आज व्यक्तिगत रूप से कर पाता! हर दिन सेट पर मैं सबसे मेहनती व्यक्ति बनने की कोशिश करता हूं और हर दिन आप मुझे और बाकी सभी को हरा देतीं. फिर भी कोशिश करता रहूंगा …जन्मदिन मुबारक हो स्वीटी…आप हमेशा अपने आस-पास के लोगों को अपना बेस्ट देने के लिए प्रेरित करते रहें.'
दोनों का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा जो लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है. बता दें कि विक्की कौशल और मेघना गुलजार ने दो फिल्मों राजी और सैम बहादुर में साथ काम किया है. मेघना गुलजार के डायरेक्शन में 2018 की फ़िल्म राज़ी में आलिया भट्ट, विक्की, रजित कपूर, शिशिर शर्मा और जयदीप अहलावत अहम भूमिका में थे.
विक्की को हाल ही में मेघना गुलज़ार की 'सैम बहादुर' में देखा गया था. भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित इस फिल्म में विक्की मुख्य भूमिका में नजर आये थे. उनके अलावा फिल्म में फातिमा सना शेख इंदिरा गांधी की भूमिका में और सान्या मल्होत्रा सैम मानेकशॉ की पत्नी सिल्लू की भूमिका में हैं.
ये भी देखें : 'Animal': फिल्म में मैरिटल रेप सीन का सपोर्ट करते दिखे Bobby Deol, बोले- अगर ऐसा कुछ होता तो...