Vicky Vidya ka wo wala video: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर फिल्म 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' की स्टार कास्ट से मुलाकात की. इस दौरान एक्टर राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी, मल्लिका शेयरावत और डायरेक्टर राज शांडिल्य भी नजर आए.
मुख्यमंत्री ने फिल्म से जुड़े सभी कलाकारों का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग के लिए बेहतर वातावरण बनाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है.
वहीं फिल्म के कलाकारों ने सीएम को बताया कि फिल्म की शूटिंग ऋषिकेश में की जा चुकी है. जबकि देहरादून और प्रदेश के बाकी हिस्सों में अभी शूटिंग की जा रही है. एक्टर्स ने उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों की तारीफ करते हुए कहा कि उत्तराखंड फिल्म शूटिंग के लिए एक बेहतर डेस्टिनेशन है.साथ ही स्टार्स ने फिल्म बनाने में राज्य सरकार की तरफ से मिल रहे सहयोग की सराहना भी की है.
मुलाकात की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए सीए ने लिखा - शासकीय आवास पर बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता राजकुमार राव जी, विजय राज जी, अभिनेत्री तृप्ति डिमरी जी एवं मल्लिका शेरावत जी ने भेंट की. इस दौरान सभी कलाकारों से प्रदेश में फिल्म निर्माण की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई.
उत्तराखण्ड को बेहतर फ़िल्म शूटिंग डेस्टिनेशन बनाने हेतु हम निरंतर प्रयासरत हैं. फ़िल्मकारों के लिए प्रदेश में नई फ़िल्म नीति तैयार की गई है, निश्चित तौर पर राज्य में फ़िल्मों की शूटिंग में वृद्धि से स्थानीय लोगों को रोज़गार के नये अवसर प्राप्त होंगे.
'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' फिल्म में राजकुमार राव, तृप्ति डिमरी के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.
ये भी देखें : Priyanka Chopra-Nick Jonas पहुंचे फरहान अख्तर के घर, कपल ने बेटी के साथ बिताए यादगार पल