एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जल्द ही रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) के साथ संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) की फिल्म 'एनिमल' (Animal) में नजर आने वाले हैं. अब हाल ही में फिल्म के सेट से उनके वीडियो ऑनलाइन वायरल हो रहे हैं.
रणबीर इस वीडियो में क्लिप में लंबे बालों के साथ नीले रंग का सूट पहने काफी आकर्षक और रफ एंड टफ अंदाज में दिख रहे हैं. रणबीर के साथ शूट करते हुए कुछ लोगों को एक रेंज रोवर गाड़ी की डिग्गी से हथियार निकालते हुए देखा जा सकता है और जब वह एक कार की ओर जाता है तो वे लोग भी एक्टर के पीछे चलते हैं.
एक और वीडियो में एक्टर शॉट के लिए तैयारी करते नजर आ रहे हैं.
रणबीर के इंटेंस लुक को देखकर फैंस एक्साइटेड हैं.
टीम 'एनीमल' ने हाल ही में शाहरुख खान-दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'पठान' को एक साथ देखा और निर्देशक ने ट्विटर पर शाहरुख खान को बधाई दी. 'एनिमल' में अनिल कपूर और बॉबी देओल भी अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.