फिल्ममेकर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बेटी आलिया कश्यप (Aaliyah Kashyhap) ने हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोइरे (Shane Gregoire) के साथ सगाई कर ली है. अब आलिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग शेयर किया है, जिसमें मंगेतर शेन के प्रपोजल को देखा जा सकता है.
व्लॉग में बताया कि कपल अपने पर्सनल मूमेंट को किसी से फिल्माना नहीं चाहता था, इस कारण आलिया ने अपने स्कूटर पर कैमरा लगाकर खास पल को शूट किया. आलिया ने कहा कि वह प्रपोजल के बाद 3 घंटे तक लगातार रोई और फिर जब शेन का सीक्रेट वीडियो फिर देखा तो दोबारा रो पड़ीं.
वीडियो क्लिप में दिखाया है कि कैसे शेन चुपके से पीछे से आकर घुटने के बल बैठ कर प्रपोज करते हैं. आलिया ने वीडियो में बताया कि अब वह वीडियो और पोस्ट करेंगी जिसमें कई सवालों के जवाब होंगे, जैसे कि शादी कब हो रही है.
ये भी देखें: Paras Kalnawat के बयान पर उनके को-एक्टर्स ने दिया रिएक्शन, Aashish Mehrotra और Nidhi Shah ने जताई असहमति