बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्डा' को लेकर काफी सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्टर की फिल्म बॉयकॉट के चलते कुछ खास कमाल नही दिखा पाई. इस बीच आमिर खान प्रोडक्शन हाउस से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें किसी को माफी मांगे सुना जा सकता हैं.
इस वीडियो की शुरुआत शाहरुख खान की फिल्म 'कल हो न हो' के म्यूजिक से होती हैं. इसके बाद एक व्यक्ति की आवाज आती है, जो यह कहता है 'मिच्छामि दुखणम...हम सब इंसान है, और गलतियां इंसान से ही होती है. कभी बोल से, कभी हरकतों से, कभी अनजाने में, कभी गुस्से में, कभी मजाक में, कभी नहीं बात करने से. अगर मैंने कभी भी किसी तरह से आपका दिल दुखाया है तो मन, वचन, काया से आपसे क्षमा मांगता हूं.'
ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. कई यूजर इस वीडियो पर कमेंट कर रहे है. तो वहीं ट्वीटर पर भी ये वीडियो शेयर किया हैं जिसे देख फैंस बोल आंदाजा लगा रहे है कि आमिर प्रोडक्शन हाउस का ये अकाउंट हैक हो गया है.
बता दें कि 'मिच्छामि दुखणम' जैन धर्म का अहम त्योहार है इस पर्व का आखिरी दिन 'क्षमापना दिवस' के रूप में मनाया जाता है. इस दौरान लोग एक-दूसरे से बीते साल में हुई गलतियों के लिए क्षमा मांगते हैं.
ये भी देखें: Koffee With Karan 7: कृति सेनन ने कहा- वो आदित्य कपूर के साथ अच्छी लगती हैं, रिलेशनशिप को लेकर दिया हिंट?