करण जौहर (Karan Johar) की बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए. पार्टी में उनके बेस्ट फ्रेंड की कोई झलक देखने को नहीं मिली. खान परिवार से गौरी खान (Gauri Khan) और आर्यन खान (Aryan Khan) पहुंचे थे.कहानी में ट्विस्ट नजर आया.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) पार्टी में शामिल हुए थे. लेकिन किंग खान ने दूसरे गेट से एंट्री ली थी.
सोशल मीडिया पर शाहरुख का एक वीडियो वायरल भी हो रहा है, जिसमें वह जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. ब्लैक कलर के आउटफिट में शाहरुख खान उनकी फिल्म 'कुछ कुछ होता है' (Kuch Kuch Hota Hai)के गाने ‘कोई मिल गया (Koi Mil Gaya) पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
शाहरुख खान ने करण जौहर की कई सुपरहिट फिल्मों 'कभी खुशी कभी गम'(Kabhi Khushi Kabhie Gham), 'कभी अलविदा ना कहना' (Kabhi Alvida Naa Kehna) 'माई नेम इज खान' (My Name Is Khan) में लीड रोल प्ले कर चुके है.
शाहरुख की अपकमिंग फिल्म 'पठान' (Pathaan) साल 2023 में रिलीज होगी. सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand ) द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी लीड रोल प्ले करते दिखेंगे.
ये भी देखें : Karan Johar की बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड संग साउथ स्टार्स भी आए नजर, रश्मिका समेत इन स्टार्स ने की शिरकत