राखी सावंत इन दिनों पेट में ट्यूमर की बीमारी से जूझ रही है. एक्ट्रेस के पूर्व पति रोहित उनकी हेल्थ की अपडेट देते रहते है. अब हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो पेट में 10 सेमी के ट्यूमर के ऑपरेशन के लिए ओटी में जाती दिखाई दे रही है.
व्हीलचेयर पर बैठी राखी को नर्स ऑपरेशन थिएटर में लेकर जा रही थी. फिलहाल कुछ समय बाद ही अपडेट मिलेगा कि राखी की हालत ऑपरेशन के बाद कैसी है.
हाल ही में सोशल मीडिया पर राखी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अस्पताल के बेड पर लेटी हुईं नजर आ रही हैं. हाथ में फोन है और सेल्फी वीडियो से वो वीडियो बना रही हैं. राखी कह रही हैं- हेलो मेरे दोस्तों, मिस कर रही हूं मैं बाहर जाना, घूमना-फिरना. हॉस्पिटल में हूं मैं, सुबह सर्जरी है मेरी. बहुत मिस कर रही हूं मैं आप सभी को. ये कैसी ड्रेस पहन रखी है मैंने, मुझे इतने बुरे कपड़े पहनने की आदत नहीं है यार. आप समझ रहे हो न, अच्छा नहीं लगता है ये हॉस्पिटल का ड्रेस. मुझे जल्दी ठीक होकर आना है. बहुत सारी मस्ती करनी है मुझे.
खबरों पर एक्ट्रेस के एक्स हसबैंड रितेश ने अपना रिएक्शन दिया था. रितेश ने कहा, 'राखी दो-तीन दिन से शिकायत कर रही थीं कि उन्हें चेस्ट में पेन हो रहा है. कल (14 मई) वो पेन काफी सीवियर हो गया. वो बोल रही थीं कि चलने पर पेन बढ़ जाता है. इसके बाद हम हॉस्पिटल जाने के लिए निकले तो वो बेहोश हो गईं. उन्हें चेस्ट के बीच में दर्द हो रहा था. पहले से कोई भी सिम्पटम नहीं थे राखी को. उनको कैसकेडिंग इफेक्ट कह सकते हैं.'
ये भी देखें: Salman Khan अपनी भारी सिक्योरिटी के साथ पहुंचे एयरपोर्ट, भाईजान के स्वैग ने फैंस का लूटा दिल; देखें Video