विद्या बालन (Vidya Balan) बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं. एक्ट्रेस अपने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं. एक्ट्रेस के सोशल मीडिया पर भी काफी फॉलोअर्स हैं. लेकिन इस बीच विद्या बालन एक फर्जी इंस्टाग्राम का शिकार हो गई हैं.
दरअसल एक यूजर विद्या बालन के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट चला रहा है. इस बात की जानकारी खुद एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दी है. अपनी पोस्ट में विद्या ने लिखा है कि- 'सभी को हैलो... पहले फोन नंबर और अब कोई मेरे नाम से अकाउंट चला रहा है. इस अकाउंट से वह मेरे नाम लेकर लोगों से कॉन्टैक्ट कर रहा है.'
विद्या ने आगे लिखा, 'मैंने और मेरी टीम ने इसकी रिपोर्ट की है. आपको भी रिपोर्ट करनी चाहिए और इस अकाउंट को ब्लॉक करना चाहिए. ये हमारे लिए बहुत अच्छा होगा. वह मेरे कई दोस्तों को विद्या बनकर बात कर रहा है. कृपया इसे एंटरटेन न करें और इसकी रिपोर्ट करें और इसे ब्लॉक करें.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो विद्या जल्द ही फिल्म 'दो और दो प्यार' में नजर आएंगी. हाल ही में इसका पोस्टर भी रिलीज किया गया है. इस फिल्म में उनके साथ इलियाना डिक्रूज भी नजर आएंगी. फिल्म इसी साल 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
ये भी देखें - Animal में इस सीन के बाद रोने लगी थी Rashmika Mandanna, कहा - मेरा दिमाग ब्लैंक हो गया था