शुक्रवार को एक्सप्रेसो के उद्घाटन सेसन में बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) ने करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan), तब्बू (Tabbu) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'क्रू' (Crew) की तारीफ की. जिसने अभी भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बनाई हुई है.
विद्या ने इस मिथक को भी तोड़ दिया कि सभी एक्शन से भरपूर मर्दाना फिल्में कमाई कर रही हैं. विद्या ने कहा, 'सभी माचो ब्लॉकबस्टर फिल्में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रही हैं. मुझे लगता है कि हमें इसे याद रखने की जरूरत है और यहां एक ऐसी फिल्म है जिसमें तीन महिलाएं थीं, और यह बहुत मजेदार थी.' विद्या ने आगे कहा, 'वे खुद को बहुत सीरियसली नहीं ले रहे थे, और यह मुझे एक्साइटेड करता है कि तीन महिलाओं के साथ एक फिल्म - और जिस उम्र में वे हैं, वह इतना अच्छा प्रदर्शन कर रही है.'
महिला प्रधान फिल्मों के प्रति फिल्म इंडस्ट्री की धारणा में बदलाव के बारे में बात करते हुए विद्या ने कहा, 'वास्तव में इसमें बहुत बदलाव आ रहा है. हम उन बदलाव को देख रहे हैं और यह एक एक अद्भुत समय है. हालांकि महामारी के बाद मैं थोड़ी चिंतित थी क्योंकि लोग महिला प्रधान फिल्मों और उन सभी चीज़ों को लेकर थोड़े रूढ़िवादी थे, लेकिन जाहिर है, अब यह बेहतर समय है.'
विद्या दो और दो प्यार में नजर आएंगी. इस फिल्म में प्रतीक गांधी, इलियाना डिक्रूज और राममूर्ति जैसे सितारे नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर के इर्द-गिर्द घूमती है। यह फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
ये भी देखें : Salman Khan की सुरक्षा बढ़ी...CM एकनाथ शिंदे ने बात कर सिक्योरिटी का दिया आश्वासन