एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) को हाल में ही हिन्दी सिनेमा जगत में उनके योगदान के लिए लता दीनानाथ मंगेशकर अवॉर्ड (Deenanath Mangeshkar award) से सम्मानित किया गया है. इस दौरान एक्ट्रेस दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर को याद करती हुई भावुक हो गई, और उन्होंने बताया कि वो लता मंगेशकर की गिफ्ट की हुई साड़ी पहनी हुईं हैं.
अवॉर्ड लेने के दौरान विद्या ने कहा कि, 'लता मंगेशकर मुझे एक साड़ी घर भेजी थी और यह मेरे लिए एक वरदान की तरह था. मैं हमेशा से इस साड़ी को पहनना चाहती थी और यहां मैं यह साड़ी पहन रही हूं और प्रतिष्ठित मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार प्राप्त कर रही हूं. यह वास्तव में मेरे लिए एक आशीर्वाद है. मैं कांप रही हूं. मुझे दिए गए इस सम्मान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद.'
विद्या ने आगे कहा, 'मुझे अपने करियर में कई अवॉर्ड लेने का सौभाग्य मिला है और मैंने हमेशा उन्हें अपने काम की सराहना के रूप में स्वीकर किया है. आज यह पुरस्कार एक सम्मान की तरह लगता है.'
यह पुरस्कार स्वर्गीय मास्टर दीनानाथ मंगेशकर, पुणे की 81वीं स्मृति वर्षगांठ के रूप में मनाया जाता है, जो मंगेशकर परिवार के जरिए पिछले 33 वर्षों में स्थापित और विशेष रूप से पोषित एक पंजीकृत सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट है.
ये भी देखिए: हार्ट अटैक के बाद Sushmita Sen लौटीं 'Aarya 3' की शूटिंग पर, दिखाया तलवारबाजी का हुनर