बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) ने एक लंबे अर्से के बाद अपनी नई फिल्म का अनाउंसमेंटन नाम और रिलीज डेट के साथ कर दिया है. एक्ट्रेस प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi) संग अपनी नई फिल्म 'दो और दो प्यार' में नजर आने वाली है. ये फिल्म अप्लॉज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी है, जो 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में सेंधिल रामामूर्ति और इलियाना डीक्रूज भी नजर आने वाले हैं.
फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा- 'इस मौसम में प्यार आपको आश्चर्यचकित कर देगा, आपको कन्फ्यूज कर देगा, आपको कन्ज्यूम कर देगा!' फिल्म की घोषणा के बाद फैंस एक्ट्रेस को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हो गए हैं.
इससे ठीक एक दिन पहले विद्या और प्रतीक दोनों ने मंगलवार को अपने-अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें दिल वाले इमोजी के साथ विक्टरी का साइन दिख रहा था. उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा था- 'दो और दो मिलेंगे, प्यार के राज खुलेंगे, कल सुबह 11 बजे, तब तक के लिए इंतजार कीजिए.' इस पोस्ट के बाद ही फैंस काफी खुश नजर आ रहे थे और अब फिल्म अनाउंसमेंट ने फैंस की खुशी को दोगुना कर दिया है.
बात विद्या के वर्क फ्रंट की करें तो विद्या को आखिरी बार राम कपूर के साथ फिल्म 'नियत' में देखा गया था. वहीं दूसरी ओर प्रतीक को आखिरी बार वेब सीरीज स्कूप और एक गुजराती फिल्म 'वाहलम जाओ ने' में देखा गया था. इसके अलावाउनके पास पाइपलाइन में 'फुले', 'डेढ़ बीघा जमीन' और 'वो लड़की है कहां?' भी शामिल है.
ये भी देखिए: Twinkle Khanna के 50 साल की उम्र में ग्रेजुएट होने पर इमोशनल हुए Akshay Kumar, लिखा दिल छू लेने वाला नोट