विद्या बालन (Vidya Balan) और शेफाली शाह (Shefali Shah) की फिल्म जलसा (Jalsa) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में विद्या जर्नलिस्ट का किरदार निभा रही हैं, वही शेफाली शाह इंटेंस किरदार में हैं जो एक सीक्रेट छुपा रही हैं. ट्रेलर की शुरुआत होती है एक लड़की से जिसका एक्सीडेंट हो जाता है. इसके बाद इस केस को लेकर मीडिया में बात चलती है. ट्रेलर में ही विद्या और शेफाली की जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिली. ट्रेलर बहुत ही शानदार लग रहा है.
ये भी देखें - Tanu Weds Manu 3: Kangana Ranaut की फिल्म की बदलेगी कहानी, R. Madhavan नहीं इस शख्स संग लड़ाएंगी इश्क!
बता दें सुरेश त्रिवेणी द्वारा डायरेक्टेड इस फिल्म को भूषण कुमार और कृष्ण कुमार द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है. फिल्म में विद्या के साथ शेफाली शाह, मानव कौल, इकबाल खाव, श्रीकांत मोहन यादव, शाफीन पटेल भी हैं.फिल्म 18 मार्च को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी.