बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) 10 दिसंबर को अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. लेकिन एक्टर अपने 43वें जन्मदिन पर हिमालयन रिट्रीट की तस्वीरों से फैंस को हैरान कर दिया है. नेचर लवर एक्टर ने जिस तरह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि विद्युत लक्जरी लाइफ स्टाइल को छोड़कर सिर्फ नेचर के करीब रहना चाहते हैं.
विद्युत ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की है. जिसमें एक्टर बिना कपड़ो के हैं नदी में योग मुद्रा में नहाते नजर आ रहे हैं. एक अन्य तस्वीर में एक्टर कुछ लकड़ियों से आग जलाकर उस पर कुछ पका रहे हैं. इस पोस्ट को शेयर करते हुए विद्युत ने लिखा, 'हिमालय पर्वतमाला में मेरी वापसी - 'परमात्मा का निवास' 14 साल पहले शुरू हुई थी. इससे पहले कि मुझे एहसास होता, हर साल 7-10 दिन अकेले बिताना मेरे जीवन का अभिन्न अंग बन गया.'
एक्टर ने आगे लिखा, 'लक्जरी लाइफ को छोड़कर जंगल में आकर मुझे अपना एकांत ढूंढना कि मैं कौन हूं जानने के महत्व को महसूस करना पसंद है.' अब एक्टर की इस पोस्ट के बाद उनके फैंस का रिएक्शन सामने आया है. एक फैन ने कहा, 'जय हो बाबा विद्युत की.' एक अन्य ने लिखा, 'वास्तविक जीवन टार्ज़न.' विद्युत को आखिरी बार 'B71' में देखा गया था. उनके पास पाइपलाइन में 'क्रैक' और 'शेर सिंह राणा' हैं.
ये भी देखें : Shah Rukh Khan, Akshay और Ajay Devgn को गुटखा विज्ञापन करना पड़ा महंगा, मिली लीगल नोटिस