फिल्म निर्माता विग्नेश शिवन (Vignesh Shivan) ने अपने जुड़वां बच्चों उलगम (Ulagam) और उइर (Uyir) की कई तस्वीरें अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर की है. उन्होंने पोस्ट के कैप्शन में रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' के सॉन्ग की एक लाइन लिखी, 'रथमारे... येन रथमारे.'
यह गाना रजनीकांत की फिल्म जेलर का है और इसे विग्नेश ने लिखा है. इस गाने को विशाल मिश्रा ने गाया है यह गाना पिता और बेटे के बॉन्ड के बारें में हैं. पहली तस्वीर में विग्नेश अपने दोनों बच्चों को गोद में उठाएं नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीरों में दोनों बच्चें खेलते दिखाई दे.
बता दें, नयनतारा और विग्नेश ने साल 9 अक्टूबर 2022 को अपने जुड़वां बच्चों का स्वागत किया था. वहीं वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में नयनतारा, शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जवान' में नजर आईं थी.
ये भी देखें : Dev Anand 100 Birth Anniversary : Jackie Shroff ने लीजेंड देव साहब को बताया अपना भगवान