एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) अक्सर वेलफेयर एक्टिविटीज में हिस्सा लेते रहते हैं. एक्टर ने हाल ही में एक अंगदान को प्रोत्साहन करने के लिए एक कार्यक्रम में भाग लिया, जहां 'लाइगर' एक्टर ने वादा किया कि वह अंगदान करेंगे. साथ ही इस काम के लिए लोगों से बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की भी अपील की. वहीं पेस हॉस्पिटल (PACE Hospitals) ने एक्टर का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है.
कार्यक्रम में विजय ने कहा कि 'डॉक्टर बताते हैं कि बहुत सारी सर्जरी डोनर की वजह से होती है. यह अविश्वसनीय है कि इतने सारे लोग दूसरों को अंगदान इमोशनली देते हैं. यह बहुत खूबसूरत बात है. साथ ही डॉक्टर ने इस बारे में भी मुझसे बात की कि कैसे साउथ एशियाई देशों में अंगदान कम हो रहा है. '
एक्टर ने आगे कहा कि 'मुझे लगता है कि मैं अपने सारे अंगदान कर दूंगा. मुझे बहुत खुशी होगी कि मैं जाने के बाद किसी के जीवन का हिस्सा बन सकूं और किसी के जीवन को बचाने में उनकी मदद करूं.अंगदान न करके अंगों को बर्बाद करने का मुझे कोई मतलब नहीं दिखता. मैं खुद को स्वस्थ और फिट रखता हूं, मेरी मां और मैनें अपने ऑर्गन डोनेट कराने के लिए रजिस्ट्रेशन करा लिया है. ये वाकई में बड़ी खूबसूरत बात है कि आप अपनी उदारता के चलते किसी न किसी रूप में जीवित रहते हैं. मैं सभी को अंगदान के इस विचार पर आगे आने के लिए प्रोत्साहित करता हूं. '
ये भी देखें: Janhvi Kapoor ने दिखाई अपने चेन्नई वाले घर की झलक, श्रीदेवी यादों से भरा है घर का हर कोना