विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday)की फिल्म 'लाइगर' (Liger) का पहला गाना 'अकड़ी पकड़ी' रिलीज हो गया है.
गाने में विजय के डांस मूव्स काफी शानदार है. तो वहीं अनन्या का एक्टर के साथ डांस कॉर्डिनेशन भी ज़बरदस्त है.
इस गाने को देव नेगी, पवनी पांडे और लिजो जॉर्ज ने गाया है. गाने को मोहसिन शेख और अजीम दयानी ने लिखा है.
लिजो जॉर्ज, डीजे चेतस और सुनील कश्यप ने गाने का म्यूजिक तैयार किया है और बाबा भास्कर ने इसे कोरियोग्राफ किया है.
'लाइगर' में विजय, अनन्या पांडे के अलावा पूर्व बॉक्सिंग चैंपियन माइक टायसन हैं. फिल्म को पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया है.
फिल्म 'लाइगर' 25 अगस्त को हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी.