एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandan) के अपने न्यू ईयर वेकेशन को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल दोनों की इंस्टा पोस्ट को देखकर फैंस अंदाजा लगा रहे हैं की रयूमर्ड कपल साथ में न्यू ईयर सेलिब्रेशन कर रहे हैं.
बीते रविवार को विजय ने शाम्पियन की बोतल के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए सबको न्यू ईयर विश किया। विजय ने कैप्शन में लिखा, 'एक साल जहां हम सभी के पास ऐसे पल थे जिसमें हम रोए हंसे और जीते-हारे, लेकिन हमें हर चीज का जश्न मनाने की जरूरत है क्योंकि यही जीवन है.' हैप्पी न्यू ईयर माय लव्स.'
ये भी देखें : Athiya Shetty और KL Rahul का न्यू ईयर सेलिब्रेशन, यूजर्स ने कहा- उम्मीद है कि यह साल आपके लिया अच्छा हो
वहीं विजय के कुछ देर बाद ही रश्मिका ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह बीच पर आराम फरमाती नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, हैलो 2023....'हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक ये तस्वीरें लेटेस्ट नहीं बल्कि दोनों के मालदीव ट्रिप की बताई जा रही हैं.