पिछले एक साल से साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) मायोसिटिस बीमारी से जूझ रही हैं और वह अपनी बीमारी के चलते एक साल का ब्रेक भी ले सकती हैं. अब उनके खराब स्वास्थ के बारें में बात करते हुए विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) ने बताया कि कैसे सामंथा ने बीमारी की फाइट के दौरान लोगों से मिलना और बात करना बंद कर दिया था.
हाल ही में विजय अपनी अपकमिंग फिल्म 'कुशी' का प्रोमोशन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने इंडिया टुडे से कहा, 'जब सामंथा रुथ प्रभु को मायोसिटिस का पता चला, तो वह कई और भी लड़ाईयां लड़ रही थी.' उन्होंने आगे कहा, 'एक दूसरी फिल्म की प्रमोशन इवेंट के दौरान मुझे सामंथा की बीमारी का पता चला. जिसके बाद मैंने उसे समझाने की कोशिश की हम एक एक्टर्स होने के साथ स्टोरीटेलर्स भी हैं. मुझे लगा कि हमें अपने संघर्षों के बारे में खुलकर बात करने की ज़रूरत नहीं है. लेकिन एक समय के बाद, सामंथा को लगा कि अपने स्वास्थ्य के बारे में बात करना उसकी ज़िम्मेदारी है.'
हालांकि सामंथा ने लोगों से दूरी बना ली और बात करना बंद कर दिया. विजय ने कहा, 'वह हमेशा सामंथा को मुस्कुराते हुए देखना चाहते हैं और उन्होंने कहा कि सामंथा ने 'कुशी' के लिए बहुत संघर्ष किया है. हमें अपने चेहरे पर मुस्कान के साथ अप्रैल 2022 में इस फिल्म की शुरुआत की सिर्फ 30-35 फीसदी शूटिंग बाकी थी, लेकिन जुलाई में सामंथा की तबियत और खराब गई.'
वियज ने बताया कि वह सेट पर कहती थी कि मेरी तबियत ठीक नहीं है. शिव और मैं कह रहे थे, 'तुम सुंदर लग रही हो, तुम्हें क्या समस्या है?' हमने इसे हल्के में लिया. बाद में, हमें उसकी परेशानी समझ में आई.' बता दें, सामंथा और विजय एक साथ फिल्म 'कुशी' में नजर आएंगी. यह फिल्म 1 सितंबर को रिलीज होगी.
ये भी देखें : Farhan Akhtar ने 'Don 3' में Shah Rukh Khan की जगह Ranveer के आने पर तोड़ी चुप्पी, बताई ये है बड़ी वजह